100+ Amazing Facts In Hindi
हे दोस्तो स्वागत है आपका और एक हमारी नई पोस्ट में।
इस पोस्ट में हम जानने वाले है ऐसे कुछ अमेजिंग facts के बारे में जो आपने अपनी लाइफ में कभी नही सुने होंगे। सुने होंगे तो नीचे comment जरूर करना....
वैसे फैक्ट के बारे में आपको जानकारी तो होंगी मतलब कुछ तो मालूम ही होंगा। इसे में अपने हिसाब से आपको समजाता हु की
फैक्ट क्या है? What Is Fact ?
Ans:👉 कुछ ऐसा जो आपको पता है कि हुआ है या सच है. (सच, सचाई) 👈 इसके बाद आपको जानकारी मिली ही होंगी की फैक्ट की defination है क्या? This article from techyakshayz.blogspot.com
इस आर्टिकल में आपको पढ़ने के लिए कुछ अमेजिंग फैक्ट है😱 जिसे आपको जरूर पढना चाहिए .....धन्यवाद,(•ө•)♡
में आशा करता हु की ये फैक्ट आपको पसंद आएंगे.…..😊
अमेजिंग फैक्ट्स इन हिंदी Facts in hindi meaning #motivational quotes in Hindi
Amazing Facts In Hindi about Life विश्व के रोचक तथ्य भारत के अनसुने तथ्य👇
Top facts in Hindi | टॉप फैक्ट्स इन हिंदी
Top Amazing Hindi Facts - रोचक तथ्य इन हिंदी
![]() |
Amazing Facts In Hindi |
#1"डॉल्फिन #मछली 5 से 8 मिनट तक अपनी #सांस रोक सकती है। इतना ही नहीं यह #मछली एक #आंख खुली रख के भी सो सकती है"।
#2"#लाखों साल पहले पहले #घोड़े का आकार #बिल्ली के बराबर #हुआ करता था"।
#3"#फिलिपिन्स में पाया जाने वाला #बोया पक्षी प्रकाश में रहने का इतना #शौकीन होता है कि अपने #घोंसले के चारो और #जुगनु भरकर लटका देता है".
#4"Keyboard पर #टॅायलेट सीट से 60 गुना #ज्यादा #germs होते है"।
#5- "#छीकते समय #व्यक्ति की दोनों #आखें खुली रहना असम्भव है"।
#6"दुनिया का सबसे ऊंचा #क्रिकेट का मैदान #हिमाचल प्रदेश के चायल नामक स्थान पर है। इसे समुद्री सतह से #2444 मीटर की ऊंचाई पर भूमि को समतल बना कर #1893 में तैयार किया गया था"।
#7 "भारत से 90 देशों को #सॉफ्टवेयर का निर्यात किया #जाता है"।
#8"भारत में सबसे पुराना #यूरोपियन चर्च और सिनागोग कोचीन शहर में है। इनका #निर्माण क्रमश: #1503 और 1568 में किया गया था"।
#9"दुनिया के #100 सबसे अमीर आदमी एक साल में इतना कमा लेते है की, #जिससे दुनिया की गरीबी 4 बार #ख़त्म की जा सकती है" !
#10 "#अगस्त के महीने में सबसे ज्यादा #बच्चे पैदा होते है" !
"हिंदी मोटिवेशनल कोट्स स्टूडेंट्स के लिए"
amazing facts on hindi
#11"महिलाये हर रोज #औसतन #20000 शब्द बोलती है जो #पुरुषो के औसत से हजार-दो हजार नहीं बल्कि #13000 शब्द ज्यादा है" !
#12"अगर आप #मीठा खाने के #शौकीन है तो आपको यह बात जरूर पता होनी चाहिए कि भारत में सबसे पहले चीनी का #आविष्कार हुआ था जिसके बाद बाकी के ##देशों में इसका प्रचार हुआ और वहां पर फिर #चीनी को बनाया गया"।
#13"मिजोरम के रहने वाले जिओना चाना की कुल #39 बीवियां हैं जबकि उनके #94 बच्चे और #33 नाती पोते हैं जो कि सारे के सारे एक साथ एक ही घर में रहते हैं और यह परिवार #भारत का ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सबसे बड़ा परिवार है"।
14#"दुनिया में सबसे अधिक #गाय भारत में पायी जाती है। भारत में गायो की संख्या #28 करोड़ के पार है"।
![]() |
Amazing Facts In Hindi |
#15"सबसे #पहला कैमरा वर्ष #1894 में बना था। इससे फोटो #खिंचवाने के लिए उसके सामने #8 घंटों तक बेठना पड़ता था"।
#16"जो लोग #बहुत ज्यादा सोचते है उन्हे समय पर #नींद नहीं आती है। #अक्सर ऐसे लोग ही अनिद्रा के #शिकार होते है"।
#17"राष्ट्रपति भवन, रोम, #इटली के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा #आवासीय भवन है जिसमें #300 कमरे हैं जिनमें स्टाफ रूम और #कार्यालय शामिल हैं"।
#18"राष्ट्रपति भवन में #अशोका हॉल में फतेह #अली शाह, फारस के कजर #शासकों और कुछ चित्रों जैसे इतालवी #चित्रकार कर्नलो #द्वारा वन थीम आदि के #अद्भुत चित्र हैं"।
#19. "#चाइना और #USE के बाद अब #भारत के पास भी सबसे #सशक्त आर्मी दल है"।
#20"वैटिकन सिटी औऔर#मक्का को देखने जितने लोग आते है, उन दोनों को मिलाकर उससे भी ज्यादा लोग #तिरुपति #बालाजी #मंदिर और काशी #विश्वनाथ मंदिर देखने आते है"।
Amazing Facts In Hindi About World
#21"भारत के #महाराष्ट्र में स्थित #लोनर सरोवर भारत में खारे पानी का सबसे बड़ा सरोवर है"।
#22"#सुपरकंप्यूटर बनाने वाले तीन देशो में से एक भारत भी है। (दुसरे दो #US और #जापान है"।
#23"प्रकाश की गति #299792 किलोमीटर प्रति #सेकंड हैं जिसका मतलब यह हैं कि यदि आप प्रकाश की गति से सफ़र करते हैं तो आप एक #सेकंड में पृथ्वी के #7.5 चक्कर लगा सकते हैं"|
#24"ऑसतन #हमारी छिक की स्पीड #160 किलोमीटर प्रति घंटा होती है"।
Read this article too 👇
"बॉलीवुड मोटिवेशनल मूवी डायलॉग"
#25"हमारे शरीर की सबसे ज्यादा #हड्डी पेरों में होती है"।
Amazing Facts In Hindi About Life
#26"जितनी भी #पुस्तक चोरी की जाती है उनमे ज्यादातर गिनीज ₹बुक होती है"।
#27"PUBG लांच होने के कुछ ही सालों में दुनिया का सबसे बेहतरीन #वीडियो गेम बन गया। #PUBG एकलौता ऐसा गेम हैं जिसे पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा लोग खेलते हैं । मात्र भारत में #PUBG खेलने वालों संख्या #30 मिलियन को पार कर चुकी है और इस गेम के #200 मिलियन से भी ज़्यादा डाउनलोड हो चुकें हैं"।
#28"शंकर #भगवान की तीसरी #आंख इसलिए बंद रहती है, क्योकि #भगवान #शिव को संहार का देवता माना जाता है"।
#29" कथक, #भरतनाट्यम करते वक्त #भगवान शिव की जो मूर्ति रखी जाती है उसे #नटराज कहते है"।
#30"जिस हाथ से आप लिखते हैं, उसकी #उंगलियों के नाखून ज्यादा तेजी से बढ़ते हैं"।
![]() |
Amazing Facts In Hindi |
Read this article too👇