Motivational Quotes In Hindi Blog
तो दोस्तो स्वागत है आपका motivational quotes in hindi blog मे आज के समय हमे Motivation की बहुत ज्यादा जरूरत है इसका कारण हमारे जो भी लक्ष्य है जिसे हम पाना चाहते है वो तभी पुरे होगें जब आपके अंदर आत्मविश्वास, मोटीवेशन होंगा.
क्या आपको पता है कि motivation से हम बडे से बडा कार्य कर सकते है पर हम इंटरनेट पर बहुत सी पोस्ट पढ़ते है जिससे हमे motivation मिलता है और बहुत से Motivational Video भी देखते और सोचते है कि जिवन मे कुच बडा करना है।
और हम एक दो दिन तक Motivation से कार्य करते है पर फ़िर से motivation चला जाता है और काम करने की इच्छा नहीं होती.
पर ऐसा इसलिए होता है कि आपके अंदर Will Power की कमी है कई motivational Videos और पोस्ट से आपके अंदर वो कुच करने का जूनून तो होंगा पर फिर से वो जूनून खत्म हो जाएगा.
इसलिए आपको आपके अंदर वो Will Power को लाना होगा जिससे आपको कीसी Motivational वीडियो की जरूरत ना पड़े.
Will power kya Hota hai
Will power वो शक्ति जिससे आप कुच भी कर सकते है, मतलब आप आपके life के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर सकते है. जैसी Will Power आपने दशरथ मांझी The Mountainman Film मे तो ज़रूर देखी होंगी उस फिल्म का फेमस Dialogues तो आपको मालूम हि होगा जबतक तोड़ेंगे नहि तबतक छोड़ेंगे नहीं.
तो दोस्तो आपको यह तो पता चल गया होगा को will power kya Hota hai तो आपको में इसके साथ कुछ Motivational Quotes एड करता हूं जो आपको ज़रूर प्रेरणा देंगे. तो दोस्तो चलिए देखते है।
Motivational Quotes In Hindi Blog
ब्रह्मांड की सारी शक्तियां पहले से हमारी है.
वो हमी है जो अपनी आंखो पर हाथ रख लेते है
और फिर रोते है कि कितना अंधकार है।
![]() |
Motivational Quotes In Hindi |
किसी वृक्ष को काटने के लिए
आप मुझे छह घंटे दीजिए
और मै पहले चार घंटे कुल्हाड़ी की
धार तेज करने मे लगाऊंगा
यदि हम अपने काम में लगे रहे तो
हम जो चाहे वो कर सकते है
जिन्दगी मे अच्छे लोगो कि तलाश मत करो
खुद अच्छे बन जाओ आपसे मिलकर
शायद किसी की तलाश पूरी हो।
कोई भी इंसान अकेला नहीं है
जो मानता है कि मै अकेला नहीं हूं
कोई भी अलग नहीं है
बस अंतर शरीर में, आकार मे, काम मे और
सोच मे है..
जो जैसा सोचता है वैसा वो बन रहा होता है
बचपन में जैसे भी आदत है हमारी सोचने
समझने की उन आदतों को बदलना
इस समय पर मुश्किल है
पर जहा तक हमसे हो सकता है हमे
सोच को बदलना है।
(नामुमकिन कुच भी नहीं सब कुच मुमकिन है)
हम कहते है की समय चला गया
परंतु एह बात गलत है
वास्तव मे समय तो वहीं रहता है
लेकिन हम ही गुजर जाते है।
असंभव समझे जाने वाला कार्य
संभव करके दिखाए,
उसे है प्रतिभा कहते है।
Motivational Quotes In Hindi copy paste
जब हम वह कर लेते है,
जिससे हम डरते है,
तभी हमारे अंदर निडरता
का जन्म होता है।
जिस्म अटका रहा ख्वाहिशों मे
और
जिन्दगी हमे जीकर चलती बनी
घड़ी सुधारने वाले मिल जाते है
लेकिन समय खुद सुधारना पड़ता है।
गणित ठीक से
सीखा नहीं
मगर इतना मालूम
है.
खुशियां बांटने
से बढ़ती है।
मुस्कुराते फूलो मे
ना दिखा तो
पत्थर की मूरत मे
क्या दिखेगा...
इबादत की
नज़र से दिखेगा
तो जर्रे जर्रे मे
खुदा दिखेगा।
लोहे को कोई नुकसान नहीं पहुंचा
सकता
लेकीन यह कार्य उसका अपना ही जंग
कर सकता है।
वैसे ही किसी व्यक्ति को कोई
नष्ट नहीं कर सकता
शिवाय उसकी अपनी मानसिकता के।
Motivational Quotes In Hindi Download
चेहरे पर एक चेहरा लगाना पड़ता है,
मै ठीक हूं कहकर मुस्कुराना पड़ता है
उस तन्हाई का भी मोल क्या लगावोंगे
जब रोकर खुदको चुप कराना पड़ता है
वो बचपन भी कोई बचपन हुआ भला
गिरने की उम्र में संभल जाना पड़ता है
जो चले जावो कहा तो चले गए तुम?
प्यार मे सनम हक जताना पड़ता है
यूं अकड़ कर सलामी तो मिलेंगी तुम्हे
दुआ के लिये मगर सर झुकाना पड़ता है
यूं रातो को ना जगाया कर ये ख्वाब मेरे
सुबह जल्दी काम पर जाना पड़ता है
ये अदब की महफ़िल भी कमाल है यारो
हा मे हा, वाह मे वाह मिलाना पड़ता है।
IAS Motivational Quotes In Hindi Download
समय और शब्द
दोनों का उपयोग
लापरवाही के साथ ना करे
क्योंकी
ये दोनों दुबारा ना आते है
ना मौका देते है।
एक बेहतरीन इंसान
अपनी जुबान और
कर्मो से ही पहचाना
जाता है..
वरना अच्छी बाते तो दीवारों
पर भी लिखी होती है।
Famous Hindi writers quotes
उठो जागो और तब तक मत रुको,
जहा तक लक्ष्य प्राप्त ना हो जाए।
मिजाज मे थोड़ी सख्ती
लाजमी है साहेब,
लोग पी जाते
अगर समुंदर खारा ना होता।
सपने में और लक्ष्य मे एक ही अंतर है,
सपने के लिए बिना मेहनत की,
नींद चाहिएं और लक्ष्य,
के लिए बिना नींद की मेहनत।
Read More:- farewell Jokes In Hindi
Read More:- Corona Shayari In Hindi
Read More:- Lonely Images With Quotes
Read More:- Good Night Quotes In Hindi
Read More:- Captions For Instagram In Hindi
Read More:- सक्सेस हिंदी स्टेटस 2021
तो दोस्तो आपको हमारी यह Motivational Quotes In Hindi Blog पोस्ट कैसी लगीं हमे कमेन्ट मे ज़रूर बताए।
हमे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट अच्छी लगी होंगी आप इस पोस्ट को ज़रूर शेयर करे। ऐसी ही हिंदी शायरी के लिए आप हमारी वेबसाइट को ज़रूर फॉलो करे।