Motivational Success Status In Hindi :- आप हिंदी में मोटिवेशनल सक्सेस स्टेटस इन हिंदी कि तलाश में है तो आपको यहां 500+ Best motivational success status in hindi मिलेंगे जो आपको जरूर पसंद आने वाले है।
आपको मोटिवेशनल सक्सेस स्टेटस इन हिंदी चाहिए तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़े पेज को नीचे स्क्रॉल करे और पढ़े success status in hindi For Facebook Whatsapp Instagram captions.
Motivational success status in hindi:- Increases our positive energy a lot. Be it any area of life, if you want to achieve success then inspiration is very much needed.
Motivational Quotes Give you that inspiration, with the help of which you can do any work easily.
motivational success status in hindi |
motivational success status in hindi :- Motivation is the power that fills one's mind with such a positive energy, the result of which is the same and that is success.
Yes! If you write some motivational status in a diary and read it once in the morning and evening with your heartfelt feelings, then your mind and body will always be inspired to do something good.
motivational success status in hindi :- Nowadays people are using Whatsapp messages a lot. Morning or evening, day or night, we keep reading and sharing many Hindi Motivational Status, Hindi Motivational quotes, Motivational Status about life, Motivational Status for Students, 2 line motivational status on Whatsapp.
Motivational success status in hindi - मोटिवेशनल सक्सेस स्टेटस इन हिंदी
Some of these inspirational quotes are from various great people and some thoughts are from the author of hindi-shayari-collection-in, (motivational success status in hindi) which were created while writing various articles. This Motivational Status in Hindi has been seen by millions of people and has been shared thousands of times on Whatsapp Status, Whatsapp, Facebook and many other websites. If these Motivational Status are read and applied in your life, then these thoughts can change the life of any person.
Friends! Today I am going to tell you some Hindi Motivational Status which you can also use as WhatsApp Message and share with your friends.
Motivational success status in hindi - Success Status In Hindi For Whatsapp & Facebook
किसीको भी
कमजोर मत समझना
क्योंकी तक़दीर को
बदलने मे
वक्त नहि लगता।
आपका हर एक सपना साकार
हो सकता है
अगर आप उसको पाने की
हिम्मत रखते हो।
बाहर की चुनौतियों से नहीं
हम अपनी अंदर की
कमजोरी यो से हारते है।
आप साल बदलता
देख रहे है
मैंने साल भर
लोगो को
बदलते देखा है।
Motivational Quotes in Hindi for Success
आप आज जो करते है
उस पर भविष्य निर्भर
करता है।
सफल होना है तो
बहाने बनाना छोड़
दीजिए।
सो गए बच्चे
गरीब के ये
सुनकर,
ख़्वाब मे
फ़रिश्ते आते है,
रोटियां लेकर।
लोग बहुत
अच्छे होते है
अगर हमारा
वक्त अच्छा
हो तो।
Read more:- एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी
मोटिवेशनल कोट्स हिंदी सक्सेस
दुनियादरी से रूबरू
होने के बाद ही
ये अहसास होता है कि
जमीन का होना उतना
जरूरी नहीं जितना
की जेब मे रूपए का होना।
आय ठहरे
और रवाना हो गए
जिन्दगी क्या है
सफर की बात है।
बेबसी किसे कहते है
ये पूछो
उस परिंदे से
जिसका पिंजरा
रखा भी हो तो
खुले आसमान के तले।
पराजय तब तक नहीं होती
जब आप गिर जाते है
पराजय तो तब होती है
जब आप उठने से इंकार कर देते है।
Read more:-Best Attitude Status In Hindi 2021
प्रेरणादायक स्टेटस इन हिंदी
|| बहुत सुंदर ||
आदमी जब पत्तल ☘️ मे खाना खाता था,
मेहमान को देख के वह हरा ☘️ हो जाता था,
स्वागत मे पूरा परिवार ✔️ बिछ जाता था...
बाद में जब वह मिट्टी के बर्तन में खाने लगा,
रिश्तों 🤝 को जमीन से जुड़कर निभाने लगा...
फिर जब पीतल के बर्तन उपयोग मे लेता था,
रिश्तों को साल छह महीने मे चमका लेता था...
लेकीन बर्तन कांच के जब से बरतने लगे,
एक हल्की सी चोट मे रिश्ते बिखरने लगे..
अब बर्तन थर्मोकोल पेपर के इस्तेमाल होने लगा
सारे रिश्ते भी अब यूज एंड थ्रो होने लगे..
Motivational success status in hindi For whatsapp
क्रोध 🔥 और आंधी दोनों बराबर ....
शांत होने के बाद ही 🗣️ पता चलता है..
की कितना नुक़सान हुवा..
जब उम्र बढ़ जाएगी
इत्र की जगह आयोडेक्स
की खुशबू आएंगी..
कहता हूं अब भी मील लो..
ये घड़ियां पलटकर नहीं आएंगी..
अभी तो यार होंगे अपने साथ
फिर छड़ी नजर आएंगी
आवाज सुन लो दोस्तो की
फिर कानो मे मशीन नजर आएगी
हस को खिलखिला कर
फिर नकली दांत झलक दिखाएगी
जब दोस्त बुलाए चले जाओ
फ़िर डाक्टर से फ़ुरसत नहीं मिल पाएगी
समझ जाओ यारो समज जाओ
चलती फिरती उम्र फिर नहीं आएगी।
आगे बढ़ना हो तो फालतू लोगो
को सुनना बंद करो,
वो केवल आपके
आत्मविश्वास को कमजोर करेंगे।
तू दौड़ मे अव्वल #आए ये भी जरूरी नहीं
तू सबको पीछे #छोड़ दे ये भी जरूरी नहीं।
जरूरी है तेरा #दौड़ मे शामिल होना,
जरूरी है तेरा गिर कर फिर से %खड़े होना।
जिंदगी में इम्तेहान बहुत होगें,
आज जो आगे है कल तेरे पीछे होगें।
बस तू चलना मत छोड़ना,
बस तू लड़ना मत छोड़ना।
कुछ रिश्ते है....इसलिए चुप है....
कुछ चुप है इसलिए रिश्ते है..
कद बढ़ा नहीं करते, येडिया उठाने से,
ऊंचाईयां तो मिलती है, सर झुकाने से।
Read more:- फीलिंग अलोन शायरी
Motivational success status in hindi
जरूरत की इमारतों ने घेर लिया है,
छत को....
चाहतो की पतंगे अब उड़ती नहीं..
तुम लोगो कि सोच को
अपने प्रति बदल नहि सकते,
इसलिए चैन से अपनी जिंदगी जिओ..
यूं ही नहि आति
खूबसूरती इन्द्रधनुष मे
अलग अलग रंगो को एक होना पड़ता है।
अगर आप बहुत सारी मुसीबतों से
गुज़र रहे हो
तो एक बात हमेशा याद रखे
की सितारे कभी
अंधेरे के बिना नहि चमकते।
Motivational Quotes in Hindi for Success
मन की शीतलता से उत्पन्न होती है,
ठंडा लोहा ही गर्म लोहे को
काट सकता है।
शरीर सुन्दर हो या ना हो..
पर शब्दो को ज़रूर सुन्दर होना चाहिएं..
क्योंकी लोग चेहरे भुल जाते है
पर शब्दो को नहीं भूलते।
ऊंचाई पर वो लोग पहुंचते है
जो बदला लेने की नहीं
बदलाव लाने की सोच रखते है।
अपनी ऊर्जा को चिंता करने मे,
खत्म करने से बेहतर है,
ईसका उपयोग समाधान ढूंढने
मे किया जाए।
Read more : aesthetics captions One Line
Best Motivational Quotes in Hindi for Success
सफलता का आंनद 😄 उठाने के लिए जरूरी है,
की इंसान कठिनाइयों 🦋 से गुजरकर इस तक पहुंचे।
जिंदगी बहुत ख़ूबसूरत है
इसे बेकार को बातो
और झगड़ों मे बर्बाद ना करे।
हमारी समस्या का समाधान केवल
हमारे पास है
दूसरो के पास तो केवल सुझाव है।
जिस व्यक्ति ने अपनी आदतें बदल ली,
वो कुल बदल जाएगा,
और जिसने नहीं बदली,
उसके साथ कल भी वही होगा
जो आज तक होता आया है।
motivational success status in hindi For Facebook
कभी कभी पत्थर की ठोकर से,
भी नहीं आती खरोच, और कभी जरा
सी बात से इंसान बिखर जाता है।
खुश रहना है तो एक काम करे
लोग क्या सोचेंगे और क्या कहेंगे
ये सोचना बंद करे।
आप कब सही थे
इसे कोई याद नहीं रखता,
आप कब गलत थे,
इसे कोई नहीं भूलता।
चलता रहुंगा पथ पर चलने में
माहिर बन जाऊंगा
या तो मंजिल मिल जाएंगी या अच्छा
मुसाफिर बन जाऊंगा।
Success status in hindi
कर्म भूमि की दुनिया में,
श्रम सभी को करना पड़ता है,
भगवान सिर्फ़ लकीरें देता है,
रंग हमे ही भरना पड़ता है।
Read more:- sad gf Shayari
ज्ञान अतित की 💯 व्याख्या करने के लिए नहीं,
बल्कि भविष्य का निर्माण 🌻 करने के लिए होता है।
शब्दों की ताकत को कम मत आंकिए..
साहेब
क्योंकी छोटा सा हा और
छोटा सा ना पूरी जिन्दगी बदल देता है।
कायर व्यक्ति अपनी मृत्यु के पहले ही
कई कई बार मरते है,
किन्तु वीर पुरुष जिवन मे एक बार मरते है।
motivational success status in hindi
उसी का कार्य 👨🔧 सिद्ध होता है,
जो समय को ⌛ विचार कर कार्य करता है।
कुछ लोगो की सुंदरता उम्र के साथ नहीं घटती,
यह चेहरों से उतर कर दिलो मे बस जाती है।
जिंदगी अगर फाइन है..
तो समझ लो..
उसमे ज़रूर ईश्वर के साइन है।
जिंदगी में एक बात तय है..
कि..
तय कुच भी नहीं।
मोटिवेशनल सक्सेस स्टेटस इन हिंदी
काश कोई ऐसा मंजर ना हो,
जिसमे बुढ़ापे मे भी,
मा को काम करना पड़े।
भलाई करना कर्तव्य नहीं,
आंनद है..
क्योंकी वह तुम्हारे स्वास्थ्य और..
सुख की वृद्धि करता है।
नहीं करने वाला बहाने ढूंढता है,
करने वाला रास्ते ढूंढता है।
मेरे साथ लड़ती है वो हर जंग मेरी
मां कृष्ण है मेरे हर महाभारत की मेरी मां।
Top motivational success status in hindi
माना दुनिया 👹 बुरी है सब जगह धोका है
किंतु हम तो अच्छा 💞 बने हमे किसने रोखा है।
जिस इंसान ने कभी ग़लती नहीं की
उसने कभी कुच नया करने की
कोशिश नहीं की।
यदि आप अपने
गलतियों से
सबक सीख लेते है
तो गलतियां
आपके लिए सीढ़ी है।
अगर शहद जैसा 🔥
मिठा परिणाम चाहिए तो,💥
मधुमक्खियों कि तरह,💯
एक रहना जरूरी है चाहे वो दोस्ती हो,☺️
परिवार हो या अपना मुल्क हो।🤔
motivational captions in hindi
लोग क्या कहेंगे
ये समजकर जिवन जीते है
भगवान क्या कहेंगे
क्या कभी इसका विचार किया है।
हार और जीत हमारी सोच 💢 पर निर्भर है,
मान लिया तो 💢 हार है और ठान लिए तो
जीत है।
सफलता तभी मिलती है जब
आपके सपने आपके डर से
बड़े हो जाते है।
जब सब कुछ आपके खिलाफ
जा रहा हो तो याद रखे,
हवाई जहाज हमेशा हवा के विरुद्ध
उड़ान भरता है उसके साथ नहीं।
success status in hindi attitude
आपके करम हि आपकी पहचान है,
वरना एक नाम के हजारों इंसान है।
कभी कभी आप सीखते हो,
कभी कभी आप जीतते हो।
मुसीबत सब पर आती है,
कोई बिखर जाता है,
कोई निखर जाता है।
बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता,
लेकिन आने वाला कल हमेशा,
आपके हाथ में होता है।
success status in hindi for whatsapp
हर किसी को एक बार तो
प्यार करना ही चाहिए
ताकि उसको पता चल सके
की प्यार क्यो नहीं करना चाहिए।
जिंदगी जिन्हें ख़ुशी नहीं देती
उन्हे तजुर्बे ज़रूर देती है।
Attitude whatsapp status
जब कुछ सेकंड की
मुस्कुराहट से तस्वीर
अच्ची आ सकतीं है,
तो हमेशा मुस्कुरा कर
जीने से जिंदगी अच्छी
क्यों नहीं हो सकतीं।
इस्क कर लीजिए बेइंतहा
किताबो से
एक यहीं है जो अपनी बातो से
पलटा नहीं करते।
success status in hindi best
हर तूफान जिंदगी को
मुश्किल बनाने के लिए नहीं आता,
कभी कभी इससे
रास्ते भी साफ हो जाते है।
जिन्होंने आपका संघर्ष देखा है,
सिर्फ़ वही आपकी कामयाबी की कीमत जानते है,
औरो के लिए आप केवल भाग्यशाली व्यक्ति हो।
जब लोग आपको हराने में लोग
कोशिश करने के बजाय साजिश
करने लगे तो समझ लेना कि
आपकी काबीलियत अव्वल द्दर्जे की है।
यदि किसी भुल के कारण कल का दिन
दुख मे बीता तो उसे याद कर आज का दिन
व्यर्थ ना करे।
success status in hindi text
35 की उम्र, 3 बच्चो की मा, सामने 22 साल की बॉक्सर,
फिर भी मैरी कोम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला,
6 बार विश्व चैंपियन खिताब जीतने वाली विश्व की,
पहिली महिला बॉक्सर बनी भारत की मेरीकॉम।
जो कहते है की,
कुछ करने का समय ही नहीं मिलता,
वो सच क्यो नहीं कहते कि,
कुच करने का मन ही नहीं करता।
या कहते है की,
कुछ करने का वक्त नहीं है,
वो सच क्यों नहीं कहते कि,
कुछ करने का जज्बा नहीं है।
वक्त को दोष नहीं दे
बस कुछ यूं है
की खुद मे ही जोश नहीं है,
motivational status in hindi for success
याद रखो
वो जो कुछ
करने का ठानते है,
वो जुटते है पूरी ताक़त से और
समय को घोल कर पी जाते है।
तुम पानी जैसा बनो
जो अपना रास्ता
खुद बनाता है,
पत्थर जैसे ना बनो जो
दूसरो का भी रास्ता
रोक लेता है।
कोई काम कितना ही कठिन
क्यों ना हो
जिद और दृढ़ विश्वास से
ज़रूर पूरा किया जा सकता है।
मे सही फैसले लेने
मे विश्वास नहीं करता
बल्कि फैसले लेकर उन्हे
सही साबित कर देता हूं। - रतन टाटा
success motivational quotes in hindi
25 साल की उम्र तक
हमे परवाह नहीं होती
की लोग क्या सोचेंगे?
50 साल की उम्र इसी
डर मे जीते है कि लोग
क्या सोचेंगे,
साल के बाद पता चलता
है कि हमारे बारे में कोई
सोच नहीं रहा था।
यदि आप सफलता चाहते है
तो इसे अपना लक्ष्य ना बनाइए
सिर्फ़ वो करिए जो करना
आपको अच्छा लगता है
और जिसमे आपको विश्वास है,
और खुद ब ख़ुद आपको सफलता मिलेंगी।
Read more:- Whatsapp Status In Marathi
समय ना लगावो तय करने मे,
आपको करना क्या है,
वरना समय तय कर लेगा कि
आपका क्या करना है....
उजाले की कद्र हमेशा
उनको ही होती है,
जिन्होंने जिवन मे अंधेरा
देखा हो।
success motivation status in hindi
बेशक रास्ते मुश्किल है,
लेकीन मंजिल ख़ूबसूरत है।
कुछ लोग 25 की उम्र
मे ही मर जाते है,
लेकीन उन्हे दफनाया
75 मे जाता है।
किसी प्रतियोगिता मे जितने से नहीं,
बल्कि इसके लिए कि जीने वाली घंटो
महीनों की तैयारी से विजेता बनते है।
नाकामियां आपको
अपनी ग़लती सुधारने और
वापस दोगुनी ताकत से
सफल होने के लिए प्रेरित
करती है।
success in life status in hindi
मौका देने वाले को
धोका
और धोका देने वाले को
मौका कभी मत दो।
जब आपके हाथ मे पैसा होता है,
तो केवल आप भुल जाते है
की आप कौन है। लेकिन जब
आपके हाथ खाली होते है, तो
संपूर्ण संसार भुल जाता है की
आप कौन है।
कई बार मन्न करता है कि
हार मान लूं, लेकीन बाद मे
याद आता है की अभी तो
बहुत से लोगों को गलत
साबित करना है।
श्रेष्ठता, संस्कारो से मिलती है,
पर व्यवहार से सिद्ध होती है।
success in hindi shayari
दीप जलाए वहा, जहा अंधेरा है,
हदय के अंधेरे को मिटाए तब होगी
सच्ची दीवाली।
हमे कभी भी हार नहीं माननी चाहिए
और हमे समस्या को हमे पराजित
करने की अनुमति नहीं देना चाहिए।
हुनर सड़को पर तमाशा करता है,
किस्मत महलो मे राज करती है।
ये उनकी मौहब्बत का नया दौर है
जहा कल मे था आज कोई और है।
success status - सक्सेस स्टेटस
कामयाबी और नाकामयाबी दोनों जिंदगी
के अहम हिस्से है, और दोनों किसी के
जिवन मे स्थायी नहीं है।
जिवन मे बहुत तूफान आते है,
किंतु उनका सामना करने पर ही,
आप सफल होगें।
एक चाहत होती है जनाब अपनों के साथ,
जीने कि..
वरना पता तो हमे भी है कि ऊपर
अकेले ही जाना पड़ता है...
चलता गया, रास्ते मिलते गए..
राह के कांटे फुल बनकर खिलते गए,
ये जादू नहीं बल्कि विशेष कृपा है,
उस परमेश्वर कि..
वरना उसी राह पर लाखों फिसलते गए..
मुस्कुरा कर चलिए।
success status hindi - सक्सेस स्टेटस हिंदी
फ़िक्र होने लगी है जूबा को अपने,
अब लोग सुनते नहीं बस वाह वाह करते है।
वक्त चलता रहता है, हम खड़े रह जाते है,
बस देखते देखते हम बड़े हो जाते है।
एक बार आदमी किस्मत से जीत जाता है,
दूसरी बार काबीलियत से ही जीतता है।
जब भी मिले है हर ग़म को
छुपाए देखा है,
मैंने पिता को भी फटी कॉलर मे
मुस्कुराते हुए देखा है।
captions for success
अपने मिशन मे कामयाब होने के लियेज
आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित
निष्ठावान होना पड़ेगा।
संघर्ष इंसान को मजबूत बनाता है,
फिर चाहे वो कितना भी कमजोर क्यों
न हो।
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे है
जो आपकी जिंदगी बदलेगा,
तो आइने मे देख ले।
जो दूसरो के चेहरे पे
मुस्कुराहट देखना
चाहता है
ऊपरवाला उनकी
मुस्कुराहट कभी
नहीं छिनता।
best captions for success
अगर हराने से डर लगता है तो,
जितने कि इच्छा कभी मत रखना।
तूफान ज्यादा हो तो
कश्तियां भी डुंब जाती है
और अहम ज्यादा हो तो
हस्तियां भी डूब जाती है।
अपने सपनो को जिंदा रखिए
अगर आपके सपनो की चिंगारी
बुझ गई है,
तो इसका मतलब यह है कि,
आपने जीते जी हार मान ली है।
अगर किस्मत आजमाते आजमाते
आप थक गए है तो, कभी
खुद को आजमाइए नतीजे
बेहतर होंगे।
captions on success
जिवन मे मेहनत,
करने से दिमाग..
साफ रहता है और सत्य
बोलने से दिल साफ रहता है।
कौन करता है यहां प्यार
निभाने के लिए..
दिल तो बस खिलौना है
जमाने के लिए..
हर नजर मे ही नहीं मुमकिन, बेगुनाह रहना..
चलो कोशिश करे खुद की,
नज़र मे ही बेदाग रहे..
पहले खुद से कहो कि
तुम क्या बनोगे
और फिर वो करो
जो तुम्हे करना है।
Motivational Quotes in Hindi
गुस्सा और आंधी तूफान
सब पराए है,
लेकिन इनके आने से
ही पता चलता है
अपने कौन है।
याद रखना ये वक्त..
कभी भी गवाह या सबूत
नहीं मांगता..
वो तो सीधे सजा सुनाता है।
एक नई सोच की और कदम बढ़ाए
हौसला से अपने सपनो की
ऊंचाईयां को छू कर दिखाए
जो आज तक सिमट कर रह गई थी
खयालों मे उन सपनो को सच कर दिखाए.
सुबह की नींद
इंसान के इरादो
को कमजोर करती है,
अपने लक्ष्य को
हासिल करने वाले
देर तक नहीं सोते।
Motivational Quotes in Hindi success
अपने रास्ते ख़ुद बनावो
और आप जो करना चाहते हो
वो करो पूरी प्लानिंग के साथ।
उन पर ध्यान दो,
जो अभी आपके पास है,
जो नहीं है उन पर नहीं।
कुछ करने का जूनून है तो सफलता है।
1% Luck
1% Talent
98% Never Give Up
100% success formula
[motivational success status in hindi Success Quotes in hindi] post How did you like it, please tell everyone by commenting and if you see any deficiency in the article written by us, then definitely tell us by commenting, we will update it by improving it. If you like our article, then definitely share it on Facebook, WhatsApp and your friends!