कोविड टीके का रजिस्ट्रेशन कैसे करे? - Corona Tike Ka Registration Kaise Kare
तो दोस्तो आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि कोविड टीके का रजिस्ट्रेशन कैसे करे। और जानेंगे की COVID टेस्ट के बारे में, आपको कोविड टीके का रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमारी यह पोस्ट पूरी पढ़े।
कोरोना वैक्सीन अब 1 मे से मिलने लगेंगी और यह कोरोना की vaccine 18 की उम्र से आगे सभी लोगो को 45 उम्र के लोगो को भी यह कोरोना का टीका वैक्सीन मिलने लगेंगी।
![]() |
Covid Vaccine |
अब १ मे से १८ से ४५ के उम्र के लोगो का टीकाकरण किया जाने वाला है, आपको आपका कोरोना टीकाकरण करना है तो आपको आपके नजदीकी covid सेंटर में टीकाकरण करने का ऑप्शन उपलब्द है आपको आपका टीकाकरण है तो आप नजदीकी कोरोना सेंटर जा सकते है।
कोविड टीके का रजिस्ट्रेशन कैसे करे? - Corona Tike ka Registration
Self Registration :- अब हम यह जानेंगे की कोविड टीके का रजिस्ट्रेशन कैसे करे? और हम कोविड टीके का रजिस्ट्रेशन कहा करे।
आपको कोविड टीके का रजिस्ट्रेशन करना है तो आप Co-Win App Download कर सकते है और आप self COVID Registration कर सकते है।
आपको कोविड टीके का रजिस्ट्रेशन करना है तो आप आरोग्य सेतु ऐप Download कर सकते है और registration कर सकते है।
और आपको कोविड टीके का रजिस्ट्रेशन करना है तो आप Co-Win वेबसाइट विजिट करे cowin.gov.in पर आप रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
- आप को सबसे पहले ऐप और वेबसाइट पर जाना है
- आप अपना मोबाइल नंबर इंटर करे आपको एक ओटीपी आएगा
- फिर उस ओटीपी को एंटर कर के अकाउंट बनाए
- नाम डालें, लिंग, उम्र और जानकारी भरे, और पहचान पत्र अपलोड करें।
- आपकी उम्र ४५ से ज्यादा है को मोरबिडिटी है तो आपको उसका certificate अपलोड करना है।
- आपको टीकाकरण केंद्र और तारीख चुनना है।
- आप के एक मोबाइल नंबर से चार अपॉइंटमेंट ली जा सकती है।
अगर आपकी उम्र ६०+ है तो आपको फोन से रजिस्ट्रेशन का विकल्प भी है इसके लिए आपको १५०७ नंबर डायल करना है।
टीकाकरण केंद्र :- अगर आपको ऑनलाइन कोविड टीके का रजिस्ट्रेशन नहीं करना है तो आप अपने नजदीकी कोविड टीकाकरण केंद्र पर जाकर टीकाकरण कर सकते है, आपको इसके लिए पहचान पत्र की आवश्यकता पड़ सकती है इसके लिए आप पहचान पत्र को साथ लेकर जरुर जाए और कोविड टीके का रजिस्ट्रेशन कराए।
Read more:- घर पर कोरोना टेस्ट कैसे करे
कोविड टीके के लिए कौन से डॉक्यूमेंट चाहिएं - Corona Tike ke liye documents
कोविड टीकाकरण के लिए सरकार ने १२ तरह के डॉक्यूमेंट को अप्रूव किया है, आप कैसे भी रजिस्ट्रेशन करते है आपको डॉक्यूमेंट दिखाना पड़ता है। तो जानते है वो कौनसे डॉक्यूमेंट है जो सरकार ने अप्रूव किए है।
- पासपोर्ट
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- पेंशन डॉक्यूमेंट
- हेल्थ इंशयोरेंस स्मार्ट कार्ड
- मनरेगा जॉब कार्ड
- बैंक पोस्ट ऑफिस पासबुक
- नेशनल पॉपुलेशन के तहत जारी स्मार्ट कार्ड
- सरकारी कर्मचरियों का सर्विस आईडी
- MP/MLA/MLC का आई डी कार्ड
यह सभी डॉक्यूमेंट है जिसे सरकार ने अप्रूव किया है और आप इन सबका इस्तेमाल कोविड टीकाकरण केंद्र पर कर सकते है।
Read more:- Ghar Ko Sanitize Kaise Kare
Read more:- Height Kaise kam kare
Read more:- Prega News ka Upyog kaise kare
Read more:- Kela Khane Ke Fayde
हमारे यह लेख भी पढ़े >>>>
धनिया दाल खाने से क्या नुकसान होता है
प्रोटीनेक्स खाने से क्या होता है
घर पर ऑक्सीजन लेवल कैसे चेक करे
कोविड टीके का रजिस्ट्रेशन कैसे करे
पतंजलि अणु तेल का उपयोग कैसे करे
लिवर में इन्फेक्शन के लक्षण क्या है
मुर्गा खाने से क्या-क्या बीमारियां होती है
आपको यह हमारी पोस्ट जरुर पसंद आई होगी और अब आपको यह जानकारी हुई है कि कोविड टीके का रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है, और कैसे करे, आपको यह जानकारी अच्छी लगीं तो इसे ज़रूर शेयर करे, और हमारी वेबसाइट को जरूर subscribe करे, और मिलते है एक और नई पोस्ट मे।